यह सपना 15 साल के बच्चे का है, बच्चों सा अटूट भरोसा रखिए, सपना सच होगा
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा ‘अपनी उम्मीदों का भारत’ थीम पर आयोजित अनूठी पेंटिंग प्रतियोगिता में देशभर से 7316 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। विजेता को दैनिक भास्कर के नव वर्ष के विशेष अंक के कवर पेज का हिस्सा बनने का मौका मिला है। 51 हजार रु. का पहला पुरस्कार जेनिल प्रकाशभाई डांगोदरा (सूरत)(पेंटिग, कवर इमेज में) , 31 हजार का दूसरा पुरस्कार स्नेहा साहनी (गोरखपुर) और 11 हजार का तृतीय पुरस्कार अद्रिजा सरकार (रांची) को मिला। ज्यूरी मेंबर्स के मुताबिक पेंटिग्स इतनी शानदार थीं कि विजेताओं का चुनाव करना मुश्किल था। ज्यूरी ने सांत्वना पुरस्कार में तय 10 प्रविष्टियों की बजाय 19 को चुना। सभी 19 को पुरस्कृत किया गया।
सांत्वना पुरस्कार विजेता - पूर्वा रात्रे की पेंटिंगसांत्वना पुरस्कार विजेता - निष्ठा श्रीवास्तव की पेंटिंगसांत्वना पुरस्कार विजेता - डिम्पल राजपूत की पेंटिंगसांत्वना पुरस्कार विजेता - आस्था सिंह की पेंटिंगसांत्वना पुरस्कार विजेता - अभिषेक शर्मा की पेंटिंगसांत्वना पुरस्कार विजेता - आरती गुसाई की पेंटिंग
Comments
Post a Comment